Whatsapp ग्रुप में 6 महिलाओं के सीक्रेट लीक कर डाले

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर एक व्यक्ति ने किसी पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप का इतना गलत इस्तेमाल किया कि छह परिवार के टूटने की नौबत आ गई और बदनामी से परेशान एक महिला ने तो आत्महत्या तक का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले के आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी नरेश मुम्बई में व्यापार करता है और तीन माह पहले उसने एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया। इसमें समाज के कई लोगों को जोड़ा और महिलाओं के बारे में अश्लील संदेश भेजने लगा। उसने छह परिवारों की महिलाओं के अलग-अलग व्यक्तियों से अवैध संबंध होने की बात भी इस ग्रुप पर फैला दी।

कई लोगों ने ग्रुप छोड़ दिया तो उसने फिर से उन्हें जोड़ लिया। वह महिलाओं के बारे में कई तरह की गलत जानकारियां ग्रुप पर डालने लगा तो प्रभावित परिवारों में झगड़े होने लगे। गलतफहमियां पैदा हो गई। झगड़े से परेशान एक महिला ने तो आत्महत्या तक की कोशिश की।

दो परिवारों में तलाक के नोटिस भेज दिए। इतना होने के बावजूद इन परिवारों ने बदनामी के डर से पुलिस में सूचना नहीं दी और तीन महीने तक यह सब चलता रहा। बाद में एक परिवार ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसका इन परिवारों से कोई पुराना झगड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसी हरकत की।

Crime news , Misuse of whatsapp group by men , 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top