चीन की एप्पल कहलाने वाली श्याओमी का रेडमी नोट 4G मार्केट नहीं पकड़ पा रहा है। रुपए 9999 में लांच किए गए इस फोन की कीमत अब तीसरी बार घटाकर 7999 कर दी गई है। कंपनी को उम्मीद है कि अब तो बाजार से रेस्पांस आएगा।
बता दें कि जून में ये तीसरी बार है जब कंपनी अपने डिवाइसेज को भारतीय मार्केट में सस्ता कर रही है। इसके पहले कंपनी ने Mi 4 64GB वेरिएंट की कीमत में 4 हजार रुपए की कटौती की थी। Mi4 के 64GB वेरिएंट को 23999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपए में बेचा जा रहा है। उसके बाद कंपनी ने Mi 4 के 16GB वेरिएंट को 3000 रुपए सस्ता किया। इस फोन को यूजर्स 14,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इसे 19,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।
श्याओमी रेडमी नोट 4G के फीचर्स
* डिस्प्ले और डिजाइन-
रीडमी नोट का डिजाइन पहले के दो हैंडसेट्स जैसा ही है। इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ HD रेजोल्यूशन (720*1280 पिक्सल) मिलता है। इस फोन में 267 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी दी गई है। ये IPS LCD कैपेसिटिव टच स्क्रीन मल्टीटच सपोर्ट करती है।
इस फोन का बॉडी डायमेंशन 154 x 78.7 x 9.5 mm का है। 199 ग्राम वजनी ये फोन थोड़ा भारी तो है, लेकिन दिखने में स्टाइलिश है।
* बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम-
3200 mAh बैटरी पावर इस फोन में दी गई है। इसके अलावा, फोन में एंड्रॉइड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम है जो मार्केट ट्रेंड के हिसाब से पुराना कहा जाएगा।
* प्रोसेसर और ग्राफिक्स-
इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। ये क्वाड-कोर 1.7 GHz कोर्टेक्स A7 प्रोसेसर है। इसी के साथ, MALI 450MP4 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है।
* रैम और मेमोरी-
2GB रैम के साथ इस फोन में 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में 32 GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।
* कनेक्टिविटी-
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए GPRS, EDGE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
* कैमरा-
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इससे 4128 x 3096 पिक्सल क्वालिटी वाली फोटोज खींची जा सकती हैं। ये ऑटोफोकस कैमरा LED फ्लैश के साथ आएगा। वीडियो क्वालिटी फुल एचडी (1080 पिक्सल क्वालिटी के वीडियो 30 फ्रेम्स प्रति सेकंड की दर से) क्वालिटी मिलती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
* ऑपरेटिंग सिस्टम और यूजर इंटरफेस-
ये फोन एंड्रॉइड के पुराने वर्जन जेलीबीन 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसके साथ कस्टम यूजर इंटरफेस जिओमी का MI वर्जन 6 उपलब्ध है। ये इंटरफेस यूजर्स को अपनी जरूरतों के हिसाब से फीचर्स सेट करने का मौका देता है।
ये यूजर इंटरफेस कलरफुल है और दिखने में काफी सिंपल है। सेंटर टॉगल स्विच (लॉक स्क्रीन) म्यूजिक कंट्रोल पैनल, नोटिफिकेशन, कॉल्स, रिमाइंडर्स, ऐप नोटिस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। यूजर्स के लिए वीजुअल मेनु और वॉइस सर्विस कॉल्स उपलब्ध है।
Xiaomi Redmi note 4g | smartphone | features | price | discount