Yahoo का बड़ा फैसला: बंद होगी सेवाएं

वॉशिंगटन। अमेरिकी कंपनी याहू ने कहा है कि वह विभिन्न देशों में याहू मैप्स और अन्य सेवाएं बंद करेगी। याहू मैप्स आठ साल पहले शुरू की गई थी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, याहू मैप्स जून अंत के आसपास बंद होगी। कंपनी के सर्च इंजन और फोटो शेयरिंग वेबसाइट फ्लिकर द्वारा हालांकि इसका उपयोग किया जाता रहेगा।

याहू के मुख्य आर्किटेक्ट एमोट्ज मैमोन ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि हमने याहू मैप्स आठ साल पहले लांच की थी, तब से अबतक हमारे कारोबार में काफी विकास हुआ है, इसलिए हमने अपने संसाधनों और कारोबारी प्राथमिकता में बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए यह फैसला किया है।

इस महीने के बाद इतिहास होगीं याहू की ये सेवाएं! अमेरिकी कंपनी याहू ने कहा है कि वह विभिन्न देशों में याहू मैप्स और अन्य सेवाएं बंद करेगी। याहू मैप्स आठ साल पहले शुरू की गई थी।

याहू ने स्पेन में याहू मूवीज, याहू ऑटोज और याहू टीवी भी बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने फ्रांस और कनाडा में याहू म्यूजिक भी बंद करने की घोषणा की है।

गूगल की पूर्व अधिकारी मेरिसा मेयर के जुलाई 2012 में याहू की कमान संभालने के बाद से अबतक कंपनी ने काफी बदलाव देखा है और कई उत्पादों और सेवाओं को बंद किया जा चुका है।

Yahoo services information , yahoo shut down services news   

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top