sony xperia z3+ | Waterproof smartphone | features | Spacial | Prize |
सोनी कंपनी ने भारत में होने वाले अपने नए इवेंट के लिए इन्विटेशन भेजना शुरू कर दिया है। नई दिल्ली में 26 जून को सोनी का एक इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में एक्सपीरिया Z3+ लॉन्च हो सकता है। ये फोन जापान में एक्सपीरिया Z4 के नाम से लॉन्च हुआ है। अब इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग होने वाली है।
क्या है एक्सपीरिया Z3+ में खास
एक्सपीरिया सीरीज के सभी हाई-रेंज स्मार्टफोन्स की तरह ये फोन भी वाटरप्रूफ है।
इस फोन में 5.2 इंच की ट्रिलिमिनस डिस्प्ले स्क्रीन है। इसके साथ 1920*1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन।
सोनी का ये फोन लाइव कलर LED डिस्प्ले के साथ आता है।
कुल मिलाकर इस फोन की स्क्रीन यूजर्स को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देगी।
इसके अलावा, ये फोन पावरफुल भी है। इस फोन में 3GB रैम दी गई है।
एक्सपीरिया Z3+ के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी के साथ 128GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा है।
इसके अलावा, ये फोन एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
अगर कैमरा की बात करें तो इस फोन में 20.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
इसके अलावा, 5.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसमें एक्समोर R सेंसर है और ये 25mm वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।
ये फोन 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
भारत में इसकी प्राइज 34794 हो सकती है।
sony xperia z3+ | Waterproof smartphone | sony xperia z3 + features