ब्रिटेन में गुरुवार को तूफान ने भीषण तबाही मचाई। आसमान में रातभर बिजली चमकती रही। उत्तरी इंग्लैंड में 16 घंटे में करीब 19 हजार से ज्यादा...
ब्रिटेन में गुरुवार को तूफान ने भीषण तबाही मचाई। आसमान में रातभर बिजली चमकती रही। उत्तरी इंग्लैंड में 16 घंटे में करीब 19 हजार से ज्यादा बिजलियां गिरीं। बाकी कसर ओलों ने पूरी कर दी। गोल्फ की बॉल बराबर ओले गिरे। बारिश भी हुई। 47 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे ज्यादा तबाही यार्कशायर, काउंटी डरहम, टाइन और वियर में हुई है। बुधवार को हीथ्रो एयरपोर्ट पर तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। यह पिछले 12 वर्षों में सबसे गर्म जुलाई थी। आद्रता बढ़ने की वजह से तूफान आया।