बर्मिंघम. वर्ल्ड के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन मैक्कुलम ने नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सिर्फ 64 बॉल में ही 158 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 13 चौके लगाए। उनकी टीम वर्विकशायर ने डर्बिशायर को 60 रन के बड़े अंतर से हराया। न्यूजीलैंड के कप्तान को धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टी-20 का दूसरा बेस्ट स्कोर
मैक्कुलम ने टी-20 फॉर्मेट में दूसरी बार नाबाद 158 रन की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने 18 अप्रैल, 2008 को कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 73 बॉल में 13 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे। ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट की यह दूसरी बेस्ट पारी है। उनसे अधिक क्रिस गेल के नाबाद 175 रन ही है। जो उन्होंने 23 अप्रैल, 2013 को रॉयल चैलेंजर्स की ओर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी। इस दौरान गेल ने 66 बॉल में 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे।
मैच का रोमांच
वर्विकशायर ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। उसके लिए ब्रेंडन मैक्कुलम (158) के अलावा वरूण चोपड़ा ने 51, इवंस ने 16 और पोर्टफील्ड ने 11 रन की पारी खेली। जवाब में डर्बिशायर 19.4 ओवर्स में 182 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान वास डर्सटन ने 43 और हामिश रदरफोर्ड ने 39 रन की पारी खेली। वर्विकशायर के लिए जोस पाइसडन ने 4 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि जीतन पटेल को दो, डेल्बी, गॉर्डन और जेविस ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाले।
T 20 blast | Brendon McCullum | sports