नयी दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी ट्रैवेल साइट ट्रिपएडवाइजर ने आज ट्रैवेलर्स च्वाइस अवार्ड, 2015 की घोषणा की जिसमें भारत के पांच एम्यूजमेंट पार्कों को एशिया की सूची में जगह मिली है।
एशियाई सूची में बेंगलूरू स्थित वंडरला एम्यूजमेंट पार्क छठे पायदान, कोच्चि स्थित वंडरला एम्यूजमेंट पार्क नौवें पायदान, मुंबई स्थित एडलैब्ज इमैजिका 18वें पायदान, हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी 21वें पायदान और मुंबई स्थित एस्सेल वर्ल्ड 23वें पायदान पर है।
इसी तरह, भारत के चिड़ियाघरों ने भी एशियाई सूची में जगह बनाई है जिसमें मैसूर स्थित श्री चामाराजेन्द्र चिड़ियाघर सातवें पायदान, भुवनेश्वर स्थित नंदन कानन चिड़ियाघर 18वें पायदान, दार्जिलिंग स्थित पद्मजा नायडू हिमालयी चिड़ियाघर 22वें पायदान और हैदराबाद स्थित नेहरू चिड़ियाघर 23वें पायदान पर है।
वहीं वाटर पार्क के मामले में मुंबई स्थित वाटर किंगडम, एशिया सूची में भारत से जगह बनाने वाला एकमात्र वाटर पार्क रहा। वाटर किंगडम छठे पायदान पर रहा।