मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई ने विभिन्न ट्रेडों में ट्रेड प्रशिक्षुओं के 222 पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 15 जुलाई 2015 को शाम 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2015
• सूचीबद्ध उम्मीदवारों की घोषणा के लिए तिथि: 30 जुलाई 2015
ट्रेड प्रशिक्षु पदों का विवरण
पदों की ट्रेड/ संखया' व नाम
1. इलेक्ट्रीशियन: 20 पद
2. फिटर: 18 पद
3. पाइप फिटर: 40 पद
4. स्ट्रक्चरल फिटर: 19 पद
5. पेंटर: 15 पद
6. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 15 पद
7. बढ़ई: 15 पद
8. फिटर - स्ट्रक्चरल: 20 पद
9. सज्जक: 38 पद
10 वेल्डर (जी और ई): 24 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्थान और संबंधित क्षेत्र में प्रासंगिक बाद योग्यता अनुभव होना चाहिए.
• पद 1 से 4: मैट्रिक परीक्षा (10 वीं मानक) पास या समकक्ष.
• पद 5 से 8: आईटीआई उत्तीर्ण या समकक्ष
• पद 9 से 10: आठवीं (08 मानक) पास या समकक्ष
आयु सीमा
• पद 1 से 4: 15 से 19 वर्ष
• पद 5 से 8: 16 - 21 वर्ष
• पद 9 से 10: 14 से 18 वर्ष
वेतनमान
• पद 1 से 4: रुपये- 6361 प्रथम वर्ष के लिए। 7270 दूसरे वर्ष और रुपए 8179 तीसरे वर्ष के लिए.
• पद 5 एवं 6: रूपए 8179
• पद 7 और 8: रूपए 7270 प्रथम वर्ष और रुपए 8179 दूसरे वर्ष के लिए
• पद 9 और 10: रूपए 6361 प्रथम वर्ष और रुपए 7270 दूसरे वर्ष के लिए
चयन प्रक्रिया
सूचीबद्ध उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और अंत में चिकित्सा जांच में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में बायोडेटा, जन्म तिथि, योग्यता, अनुभव, वर्ग (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी), आदि के समर्थन में संबंधित प्रमाण पत्र/ प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटो प्रतियों और हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो व पूर्ण विवरण के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र "अपर महाप्रबंधक (एटीएस/एमइटी), प्रशिक्षु ट्रेनिंग स्कूल, गेट नंबर 9, एलकॉक यार्ड, मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड, डॉकयार्ड रोड, मुंबई - 400010" के पते पर 15 जुलाई 2015 शाम 05:00 बजे तक भेजा जा सकता है.
mazagon dock ship builders recruitment | government job | sarkari naukri