राजस्थान/सादुलपुर। मांजालपा देवी कालेज की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी छात्र संगठन एनएसयूआई एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन जारी रहा। एनएसयूआई की ओर से बैठे अनशनकारी रामनिवास सिहाग जितेंद्र सैनी ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही की जाएगी तब तक आंदाेलन जारी रहेगा।
धरने को समर्थन देने पहुंचे पंचायत समिति प्रधान जयसिंह मेघवाल को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भगतसिंह भाकर, अमित सांखला, छगनलाल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। एबीवीपी की ओर से हरपतराम नूईयां नरेंद्र धीनवाल दूसरे दिन भी अामरण अनशन पर रहे। कालेज की मांगों को लेकर छठे दिन धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान दीपचंद बलौदा, विक्रमसिंह, कुलदीप, मामराज मेघवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। एसएफआई का कालेज के आगे आठवें दिन भी धरना जारी रहा। दूसरे दिन क्रमिक अनशन पर रोहित भाकर, संजय झाझड़िया नितेश शर्मा बैठे। धरने पर पहुंचे प्रधान जयसिंह मेघवाल ने कार्यकर्ताओं की मांगों को वाजिब बताते हुए धरने को समर्थन दिया। इस दौरान कार्यकर्ताअों ने प्रदर्शन कर सरकार उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम शर्मा, संदीप पूनिया, मुकेश कुमार सहित एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद थे।