विवाह से जुड़ी कई अजीबो-गरीब प्रथाओं के बारे में तो आपने सुना ही होगा। सुखी वैवाहिक जीवन की चाह के लिए सिर्फ भारत में ही नही बल्कि अन्य देशों में भी लोग कुछ विचित्र प्रथाओं का अनुसरण करते हैं। कुछ ऐसा ही होता है साउथ अफ्रीका के ईथेपिया और सोमालिया के बीचोंबीच बसी बस्ती में।
यहां बोराना जनजाति की युवतियां अच्छे वर को पाने के लिए विवाह से पहले अपने सिर का एक बड़ा सा हिस्सा मुंडवा लेती हैं। इस जनजाति के लोगों का मानना है कि इस तरह सिर मुंडवाने से लडकियों को अच्छा वर मिलता हैं। यहां शादी के बाद ही लड़कियों को ठीक से बाल बढ़ाने और उसे संवारने का मौका दिया जाता है।
सिर्फ इतना ही नहीं यहां के लोग फोटो खिंचवाना भी अच्छा नहीं मानते। इन लोगों का मानना हैं कि ऐसा करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के साथ ही इन लोगों में भी बदलाव आ रहा है और अब यह लोग पढाई-लिखाई की तरफ बढ रहें हैं लेकिन फिर भी इस जनजाति की मान्यताएं किसी को भी चौकाने के लिए काफी है।
Borona tribes | news