सलमान : बचपन में कंबल मे सेहरी किया करता था

रमजान के इस पाक महीने में हर कोई रोजे, नमाज और बुरी आदतों से दूर इबादत की राह अपनाता है। अपना पहला रोजा हर किसी को प्यारा होता है और उसे हर कोई कोई नहीं भूल पाता। इस पहल में फिल्मों के जाने-माने स्टार्स भी पीछे नहीं हैं। वे बता रहे हैं पहले रोजे की बात और शेयर कर रहे हैं कि इस रमजान अपनी किस बुरी आदत पर काबू पाना चाहते हैं। 

बचपन में कंबल के अंदर ही सहरी कर लिया करता था : सलमान खान 
मेरे पहले रोज़े का किस्सा बहुत मजेदार है। उस वक्त मैं सिंधिया स्कूल ग्वालियर में था। मेरा रोजा था और स्पोर्ट्स पीरियड में स्विमिंग पूल में तैरते समय मेरे मुंह में पानी चला गया, तब मैं बहुत परेशान हुआ कि अब क्या करूं। कहीं मेरा रोजा तो मकरू (टूट ) नहीं हो जाएगा। एक बार तो सोचा मुंह में उंगली करके उल्टी ही कर लूं। किसी तरह शाम हुई और इफ्तारी हुई तो जान में आई। मुझे याद है बचपन में कई बार सेहरी के वक्त नींद नहीं खुलती थी तो कंबल के अंदर ही सेहरी कर लिया करता था। 

मेरी बुरी आदत (सोचते हुए)मुझे लगता है, मुझमें ऐसी तो कोई बुरी आदत नहीं है। हां रमजान में ड्रिंक्स पर कंट्रोल करता हूं। मुझे लगता है रमजान सिर्फ शारीरिक आदतों को ही दुरुस्त करने का नहीं, बल्कि मानसिक जहनी बुराइयों को दूर करने का भी मौका होता है। इसमें जुबान ही नहीं, बल्कि नजर और नफ़्ज़ का भी परदा होता है।

salmaan | bollywood | roza | sehri 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top