नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में सर्फिंग करते वक्त एक शख्स को अचानक पीछे से एक शार्क ने टक्कर मारी। तीन बार का वर्ल्ड चैंपियन सर्फर मिक फैनिंग समुद्र में सफिंग कर रहा था जब शार्क ने उसपर हमला कर दिया।
हमले का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। गनीमत रही कि मिक फैनिंग को इस दौरान कोई चोट नहीं आई। फैनिंग ने शार्क को एक मुक्का मारा और रेस्क्सू बोट ने उसे बचा लिया लेकिन इस घटना का ये वीडियो देखते ही देखते यू-ट्यूब और दूसरी सोशल साइड पर वायरल हो गया।