कॉमेडियन कपिल शर्मा का स्वास्थ्य खराब है और वह अपने चर्चित शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से विराम लेंगे.
34 साल के कपिल ने इस शो का आखिरी एपिसोड बॉलीवुड कलाकार सलमान खान के साथ शूट किया. फिल्मी हस्तियों के बीच कपिल का शो काफी चर्चित लोकप्रिय है क्योंकि वह अपनी फिल्में प्रमोट करने के लिए इस कार्यक्रम में आते रहे हैं. कपिल ने अपनी नासाज तबीयत के बारे में ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, हैलो दोस्तों, उम्मीद है सब ठीक होगा, लेकिन मैं ठीक नहीं हूं. मुझे आराम की सलाह दी गई है. शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग सलमान खान के साथ की.
उन्होने ट्वीट किया
Kapil sharma not well | kapil needs break | TV talks