मुंबई. हाल ही में खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने ब्वॉयफ्रेंड ऋषभ टंडन से शादी कर ली है। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वे ऋषभ के साथ थीं और उनकी मांग में सिंदूर दिखाई दे रहा था। हालांकि, सारा की मानें तो शादी की खबर महज एक अफवाह है और उनके माथे पर लगे सिंदूर का गलत अर्थ निकाला गया है।
उन्होंने कहा, "मैंने फोटो के नीचे साफ लिखा है कि जल्दी ही शादी करूंगी। उस दिन मैं एक फोटोशूट से वापस लौटी थी। आते ही मैंने कॉस्टयूम बदल लिया, लेकिन सिंदूर निकालना भूल गई, जो कि फोटोशूट के लिए लगाया था। मैंने और ऋषभ ने एक फोटो क्लिक की और बिना यह देखे कि सिर में अभी भी सिंदूर लगा हुआ है, शेयर कर दी। इस फोटो को लोगों ने गलत ढंग से ले लिया| जब मुझे अपनी कथित शादी की खबरों का पता चला, तब मैं दुबई में थी। सुनकर झटका लगा।"
सारा आगे बताती हैं, "शादी की अफवाहें मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहीं। मैं नहीं जानती कि आखिर यह मेरे साथ ही क्यों हो रहा है। बस इतना कह सकती हूं कि अभी मेरी शादी नहीं हुई है, लेकिन जल्दी ही करने वाली हूं।"
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सारा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ऋषभ से पहले वे पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं। इतना ही नहीं, रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 4' (2010) में वे को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ शादी को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
Sara khan | TV talks | marriage | news