आसाराम पर गवाह को खरीदने का आरोप, आॅडियो टेप पेश

नई दिल्ली। शाहजहांपुर पुलिस को विवादित आसाराम बापू और जोधपुर बलात्कार कांड के गवाह कृपाल सिंह (अब मृत) के बीच हुई बातचीत का एक चौंकाने वाला ऑडियो टेप मिला है। इस टेप में आसाराम गवाह को मुंह बंद रखने को कह रहा है।

टेप में दावा किया गया है कि जेल से ही आसाराम ने इस गवाह को खरीदने की कोशिश की थी। 10 जुलाई को शाहजहांपुर में गवाह कृपाल सिंह पर हमला हुआ था और अगले दिन बरेली के अस्पताल में उसकी मौत हो गई।  कृपाल सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह हत्या आसामराम के गुर्गों ने की है और इस मामले की जांच होनी चाहिए।

शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि बलात्कार की शिकार लड़की के पिता ने टैप की यह आडियो क्लिप ने उन्हें दी है। टैप की सत्यता जांचने के लिए इसे जांच अधिकारी को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी पाया गया तो इस टैप को जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस टेप की आवाज को आसाराम की पहले रिकार्ड हुई आवाज से मिलाया जाएगा। पीड़ित लड़की के पिता का दावा है कि यह विवादास्पद बातचीत आठ माह पहले रिकार्ड की गई थी।

कृपाल सिंह ने दो माह पहले जोधपुर की अदालत में अपना बयान दर्ज कराया था। लड़की के पिता का दावा है कि इस ऑडियो क्लिप में आसाराम गवाह कृपाल सिंह को धमकाने और ललचाने के अंदाज में कह रहा है कि उसे मोटी रकम मिलेगी। आधा पैसा एडवांस मिल जाएगा और बाकी काम होने के बाद दिया जाएगा।

गवाह से इस बातचीत के लिए आसाराम के दो गुर्गों राघव और संजय ने कोशिश की थी। इन लोगों ने ही आसाराम की कृपाल सिंह से बातचीत कराई थी। कृपाल सिंह के परिजनों का आरोप है कि राघव और संजय ने ही कृपाल सिंह की हत्या की है।

टेप में आसाराम कह रहा है, 'पचास टका काम होने से पहले देंगे और बाकी काम होने के बाद…'

लड़की के पिता का कहना है कि टैप में आवाज साफ नहीं है, पर इसमें कृपाल सिंह को यह कहते सुना जा सकता है -काम मुश्किल है, लेकिन वह इसे करने की कोशिश करेगा।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top