उन्नाव। गुरुवार रात लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही आगरा कैंट ट्रेन के गंगाघाट रेलवे क्रासिंग पर पहुंचते ही ड्राइवर ने ट्रेन को सिग्नल होने के बाद भी रोक दिया। इंजन से उतर कर क्रासिंग के दूसरे ओर लगे ठेलों से सब्जी खरीदी फिर कानपुर की ओर ट्रेन लेकर रवाना हुआ।
इस दौरान सिग्नल के कर्मचारी सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन नहीं बढ़ने को लेकर परेशान रहे। सिग्नल के कर्मचारी इंजन में तकनीकी खराबी की बात सोचकर ड्राइवर के पास पहुंचे। सच्चाई पता चलने पर वापस लौट आए। इस दौरान ट्रेन करीब चार मिनट तक क्रासिंग पर खड़ी रही। गंगाघाट के स्टेशन मास्टर प्रेमबाबू ने बताया कि ट्रेन रुकने पर बताया गया कि चेन पुलिंग हुई है।