मुंबई। एक्ट्रेस नेहा धूपिया का एक ट्विट मोदी केंप में तीर की तरह जा घुसा। तिलमिलाए मोदी समर्थकों ने सोशल मीडिया में नेहा को लेकर खूब कुतर्क और आधारहीन निंदाए कीं, लेकिन पहली बार ऐसा भी हुआ कि मोदी पर उंगली उठाती किसी अभिनेत्री की पोस्ट को समर्थन भी मिला।
मुंबई में बारिश के बाद हुए हाल पर नेहा धूपिया ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था कि बस एक बारिश ने पूरे शहर को थाम दिया है। गुड गवर्नेंस का मतलब सेल्फी लेना या योग कराना नहीं होता, इसका मतलब अपने नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करना है।
नेहा ने ट्वीट क्या किया, ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई। कुछ ही देर में nehadhupia टॉप ट्रेंड्स में आ गईं, लेकिन अब सबलोग जानते हैं कि मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्टिंग करने वालों को भाजपा के वेतनभोगी साइबर सुरक्षाकर्मी घेरकर मारते हैं, इसलिए उनकी प्रतिक्रियाओं को अब गंभीरता से नहीं लिया जाता।