मध्यप्रदेश में एक महिला जज के यौनउत्पीड़न के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। वहां आरोपी सीनियर जज था, यहां साथी जज है।
आरोप के घेरे में आए जज के खिलाफ महिला जज ने शिकायत की कि उन्होंने 8 जून को मनाली हिल टाउन के दौरे के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया. वे ड्रग्स पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने मनाली गए थे.
रिसॉर्ट में अपने साथ ले जाने की कोशिश
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि जज ने उसे जबरन एक रिसॉर्ट में अपने साथ ले जाने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने उसका उत्पीड़न किया.
दोनों ही ट्रायल कोर्ट के जज
दोनों ही ट्रायल कोर्ट के जज हैं. बहरहाल, राज्य के चीफ जस्टिस ने आरोपी जज को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के लिए 2 माह का वक्त तय किया गया है.
Sexual harassment | Judge | trial court judge | crime