चोर ने पुलिस को चीनी खाकर दिया चकमा

जब भी जांच एजेंसियां किसी आरोपी को पकड़ने जाती हैं, तो आमतौर पर आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए सीने में दर्द का बहाना बनाते हैं। ऐसे में पुलिस या एजेंसियों को मजबूरन उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है। इस तरह के बहाने बनाकर आरोपी आसानी से बच जाते हैं, लेकिन अहमदाबाद के एक शख्स ने पुलिस को चकमा देने के लिए अनोखा तरीका निकाला है। 

दलराज जैन नामक यह शख्स 5,395 करोड़ के सूरत हवाला रैकेट में आरोपी है, जिसकी ईडी को तलाश है, लेकिन अब तक इसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। जब भी पुलिस इसे गिरफ्तार करने इसके घर जाती है, यह बहुत ज्यादा मात्रा में चीनी खा लेता है।  इससे इसके शरीर का शुगर लेवल खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है और मजबूरन उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है। 

बीते महीने जब ईडी के अधिकारी उसे गिरफ्तार करने पहुंचे, तब भी उसने यही ट्रिक आजमाई और यह हमेशा की तरह कारगर रही। एक स्पेशल कोर्ट ने जैन के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है और वह अभी फरार चल रहा है। ईडी के अलावा जैन को कई दूसरी एजेंसियों जैसे डीआरई भी वॉन्टेड घोषित कर चुकी हैं। देखना रोचक होगा कि पुलिस इसे कब और कैसे पकड़ पाती है। 

Thief | police | sugar | ahemdabad

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top