नई दिल्ली। यहां दो लड़कियों ने एक आॅटो ड्रायवर को घर बुलाकर बंधक बनाया और रेप करने की कोशिश की। लड़कियों से बचने के लिए आॅटो ड्रायवर पहली मंजिल से नीचे कूद गया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए।
सफदरजंग थाना पुलिस के अनुसार, आॅटो चालक उमेश दोपहर करीब सवा 12 बजे एक युवती को साकेत से लेकर अर्जुन नगर गया। युवती किराया देने के लिए उसे पहली मंजिल पर अपने साथ ले गई। ऑटो ड्राइवर वहां पहुंचा तो युवतियों ने उसे घर में आकर सामान रखने और पानी पीने को कहा।
ड्राइवर अंदर गया तो एक युवती ने जबरदस्ती कमरा बंद कर उसमें ताला लगा दिया। युवती ने उसे अपने साथ संबंध बनाने को कहा। ड्राइवर ने मना किया तो उसे शराब पिलाने की कोशिश की। चालक ने शराब पीने से मना किया तो एक युवती ने उसके कपड़े फाड़ दिए। फ्लैट पर उसकी उसकी सहेली हतीजा भी मौजूद थी।
युवती रेनू ने चालक को जबरदस्ती किस किया और हतीजा ने उनका वीडियो बनाया। करीब एक घंटे तक वह उनके चंगुल में फंसा रहा। इस बीच दोनों युवतियां किसी काम से रसोई में गईं तो मौका पाकर उमेश खिड़की से नीचे कूद गया।
उसने फोन कर पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर रेनू लालवानी 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, युवती हतीजा फरार हो गई। वह तंजानिया की रहने वाली है। पुलिस को रेनू के पास से ऑटो चालकों के चार बैज व चार ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने अन्य ऑटो चालकों को इसी तरह लूटा होगा।