औरंगाबाद। जिले के कर्मा रोड में लाल भवन के पास गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने बम मारकर एक छात्र की हत्या कर दी। छात्र रौशन कुमार ट्यूशन पढ़ने जा रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसपर बम से हमला कर दिया और फरार हो गए। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक न्यू डिहियां (डेहरी) का निवासी था। वह अपनी विधवा मां के साथ औरंगाबाद में रहकर पढ़ाई करता था। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
बम के धमाके के बाद आसपास लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को भागते हुए देखा। जबतक लोग कुछ समझ पाते, छात्र ने दम तोड़ दिया। एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।