आइजल। मिजोरम की राजधानी आइजल के एक गांव में 16 वर्षीय युवक ने मोबाइल हैंडसेट खरीदने के लिए अपनी बहन और बहनोई की हत्या कर 36 हजार रुपये लूट लिए। आइजल के पुलिस अधीक्षक सी लालडिना ने बताया कि 16 वर्षीय युवक ने जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है कि उसने सात जुलाई को इस दंपति की हत्या करके 36 हजार रुपये लूट लिये। उन्होंने बताया कि इस युवक को अपराध के एक दिन बाद घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लालडिना ने बताया कि युवक ने बोर्ड के सदस्यों से बताया कि उसने मोबाइल फोन खरीदने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। इस दंपत्ति को हाल ही में राज्य सरकार के कार्यक्रम द न्यू लैंड यूज पॉलिसी के तहत 66 हजार रुपये मिले थे।