भाजपा नेता ने भरे बाजार प्रॉपर्टी डीलर को गोलियां मारीं

कोटा। महावीरनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भाजपा शहर जिला मंत्री व उसके कुछ साथियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर पहले चाकू व बेसबॉल के बल्लों से हमला किया। इसके बाद वह भागने लगा तो उस पर करीब आधा दर्जन फायर किए। प्रॉपर्टी डीलर को सिर व पैर में गोली लगी है। उसका एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

महावीरनगर थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि गणेशनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर दौलतसिंह (32) मोटरसाइकिल लेकर केशवपुरा की ओर आ रहा था।
रंगबाड़ी तिराहे के पास भाजपा शहर जिलामंत्री रविन्द्रसिंह उर्फ सिन्टू, पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह गौड़, पुष्पेन्द्र व उनके अन्य साथी मोटरसाइकिल व कार लेकर आए और दौलतसिंह को ओवरटेक कर रोक लिया।

इसके बाद उन्होंने दौलतसिंह पर चाकू व बेसबॉल के बल्लों से हमला कर दिया। उसके पैरों में चाकू लगे, इसके बाद दौलत जान बचाकर पैदल ही भागा। हमलावरों ने इसके बाद भी उसे नहीं छोड़ा और उस पर एक के बाद एक आधा दर्जन फायर किए।

प्रॉपर्टी डीलर को पैर व सिर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल व बेसबॉल के बल्ले वहीं छूट गए।

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शांतनुकुमार, महावीरनगर थानाधिकारी भंवरसिंह पुलिस जाप्ते के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने मौके से हमलावरों की मोटरसाइकिल बेसबॉल के बल्ले व गोलियों के खोल बरामद किए हैं। पुलिस प्रारंभिक रूप में वारदात का कारण प्रॉपर्टी विवाद मान रही है।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top