न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक अमेरिकी अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर उन्हें खून से लथपथ हालत में न्यू जर्सी में सड़क पर छोड़ दिया गया। इस घटना ...
न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक अमेरिकी अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर उन्हें खून से लथपथ हालत में न्यू जर्सी में सड़क पर छोड़ दिया गया। इस घटना को घृणा अपराध माना जा रहा है और हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।
57 वर्षीय रोहित पटेल पर पिछले सप्ताह नॉर्थ ब्रर्न्सविक में नायले किलगोर ने हमला बोलकर सिर पर वार किया था। पटेल को गंभीर चोटें आई हैं। उनके मुंह और माथे पर टांके आए हैं और दांत भी टूट गए हैं। सीबीएस न्यूयॉर्क की खबर के अनुसार, पुलिस ने 24 वर्षीय किलगोर को हिरासत में ले लिया था और उस पर घृणा की भावना के तहत डराने और हमला बोलने का आरोप लगाया गया। पीड़ित की आपत्ति के बावजूद उसे तत्काल जमानत दे दी गई।
बता दें कि दीपावली के बाद से अमेरिका में हिन्दुओं पर हमले तेज हो गए हैं।
COMMENTS