हिसार। फतेहाबाद जिले के गांव जांडली कलां में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक-युवती को पानी के टंकी में डुबो-डुबोकर मार डाला गया।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी परिजनों ने दोनों के शवों को गठरी में बांध कर भाखड़ा नहर की सिरसा ब्रांच में फेंक दिया। युवक का शव सिरसा के चोपटा में मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ। प्रेमी जोड़ा 11 जुलाई को शादी करने वाला था।
फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया ने बताया कि बीते 10 जुलाई से लापता युवक विश्वजीत (22) की तलाश में जुटी पुलिस ने मंगलवार को शक के आधार पर युवती के परिजनों से पूछताछ की तो ऑनर किलिंग का खुलासा हुआ। परिजनों ने बताया कि विश्वजीत के विवाहित महिला निर्मला से प्रेम संबंध थे जो उससे उम्र में 10 साल बड़ी थी। निर्मला का एक 11 साल बेटा भी था।
इसके चलते युवती के ससुरालजनों और मायके पक्ष के कुछ लोगों ने दोनों को पानी की टंकी डुबो-डुबोकर कर मार डाला और उनके शव कपड़े की गठड़ी में बांधकर नहर में फेंक दिए। पुलिस ने विश्वजीत का शव सिरसा के चोपटा से बरामद कर लिया है।