बिना कर्मचारी की कंपनी, करोड़ों का टर्नओवर

मीडिया स्टार्टअप 'वायरलनोवा' को डिजिटल मीडिया कंपनी जीलॉट नेटवर्क ने 100 मिलियन डॉलर यानी करीब छह सौ करोड़ रुपये में खरीद लिया है। खास बात यह है कि इस कंपनी को इसके मालिक स्कॉट डेलांग ने कई महीनों तक अकेले चलाया। उन्होंने एक भी कर्मचारी की भर्ती किए बिना करोड़ों रुपये कमाए।

स्कॉट के मुताबिक शुरुआत में वे सिर्फ दो फ्रीलांस लेखकों की मदद लेते थे। इन तीनों लोगों ने ही मिलकर कंपनी को इतना लोकप्रिय बना दिया कि हर महीने उन्हें 10 करोड़ पाठक मिलने लगे। इतनी कामयाबी के बावजूद उन्होंने न किसी कर्मचारी को नौकरी पर रखा और न ही किसी बाहरी व्यक्ति से निवेश हासिल करने की कोशिश की।

ओहियो में रहने वाले 32 साल के स्कॉट के मुताबिक 2013 में इस वेबसाइट को लांच करने के बाद से ही उन्हें हर पेज पर गूगल विज्ञापन मिलने लगे। आठ महीने में ही उनकी कमाई छह अंकों में पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने हर दिन, यहां तक की रविवार को भी 16-16 घंटे काम किया। हालांकि बाद में उन्हें कर्मचारियों की भर्ती करनी पड़ी, लेकिन आज भी कंपनी में सिर्फ 22 कर्मचारी हैं।

क्या है वायरलनोवा
यह सामाजिक कहानियों वाली वेबसाइट है। यह उन शुरुआती डिजिटल कंपनियों में से एक है, जो फेसबुक की लोकप्रियता का आधार मानी जाती हैं। वायरलनोवा अपने लेख फेसबुक पर डालती है, जिसे लाखों लोग पढ़ते हैं। इससे फेसबुक और वारयलनोवा दोनों की लोकप्रियता बढ़ी।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top