ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में 23 साल की रीटा मैटोज हर दिन सुबह 4.20 मिनट पर उठती है। इसके बाद वह अगले 12 घंटे शहर की गंदगी साफ करने में जुट जाती है। रीटा पेशे से स्ट्रीट स्वीपर है। बीते दिनों उसके ऑरेंज यूनिफॉर्म में आकर्षक फोटोज पूरे ब्राजील में वॉट्सऐप पर वायरल हो गए हैं। इंटरनेट सेन्सेशन बनने के बाद उसे मॉडलिंग, दोस्ती और शादी के ऑफर आने लगे हैं। वह 'स्वीपर बेब' के नाम मशहूर हो गई है। फेसबुक पर उसके बिकिनी और शॉर्ट्स पहने फोटोज शेयर किए जा रहे हैं।
सड़क पर देखकर हैरत में पड़े लोग
महीने के 400 पाउंड यानी 40 हजार रुपए कमाने वाली रीटा सुबह तड़के उठ जाती है और लगातार 12 घंटे तक काम करती है। वह बीते साल मार्च से ही साउथ अमेरिकी बीच सिटी के रियलेंगो डिस्ट्रिक्ट में सड़कों की सफाई के साथ ड्रेन को अनब्लॉक करने का काम कर रही है। ब्राजील के एक्स्ट्रा न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में उसने बताया कि लोग उसे सड़क पर झाड़ू के साथ देखकर हैरत में पड़ गए। वह कहते हैं कि उसे इससे भी अच्छी जॉब मिल सकती है या वह शादी कर सकती है लेकिन उसे अपने काम पर गर्व है।
लोगों ने की आलोचना
रीटा ने बताया कि ब्राजील में एक महिला सफाईकर्मी के मशहूर होने से कुछ लोग खुश नहीं हैं। उन लोगों ने रीटा की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने बाकी साथियों में भेदभाव पैदा करने की कोशिश कर रही है, जो ज्यादा अच्छे नहीं दिखते। हालांकि अब उसे लगातार पॉजिटिव कमेंट मिल रहे हैं। उसे आशा है कि जल्दी ही उसे मॉडलिंग का अच्छा काम मिलेगा। रीटा ने कहा कि मुझे न्यूड पोज देने में भी कोई हिचक नहीं है। उसने कहा, "ये जॉब मेरी बॉडी को शेप में रखती है। यह एक हार्ड वर्क है। उसके बाद मैं जिम में जाकर पसीना भी बहाती हूं। मैं ऐसी लड़की नहीं हूं कि डाइटिंग करूं। मेरी जो मर्जी होती है वह खाती हूं।"
दोस्ती के 100 से ज्यादा ऑफर
रीटा ने बताया कि वह 16 साल की उम्र से काम कर रही है। वह खुद की मेहनत से अपने सपने पूरे करना चाहती है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे अब तक 100 से ज्यादा लोग दोस्ती के लिए अप्रोच कर चुके हैं।