शादी करने वाली है दया बेन

मुंबई. पिछले दिनों खबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी शादी करने जा रही हैं। अब उनके होने वाले पति का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि वे मुंबई बेस्ड गुजराती बिजनेसमैन मयूर से शादी करेंगी। मयूर का पूरा नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन खबरों की मानें तो वे मुंबई के पवई इलाके में रहते हैं।

भाई का नाम भी है मयूर
दिशा के होने वाले पति का नाम मयूर बताया जा रहा है और दिलचस्प बात यह है कि उनके भाई का नाम भी मयूर है। गौरतलब है कि मयूर वाकाणी टीवी सीरियल 'तारक मेहता...' में दिशा के भाई सुंदर के किरदार में ही नजर आ रहे हैं, जो अहमदाबाद में रहते हैं और खास मौकों पर उनसे मिलने चले आते हैं।

साल के अंत तक होगी शादी
खबरों की मानें तो दिशा और मयूर अरेंज मैरिज कर रहे हैं। दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिल चुके हैं। मयूर के परिवार ने इस बात की जानकारी दी है। उनके अनुसार, जल्दी ही दिशा और मयूर की सगाई होगी और साल के अंत तक वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

tarak mehta ka oolta chasma | TV news | disha vakhani | marriage  

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top