माँ कसम खाकर बोल, तुझे मेरे क्लीवेज घूरना पसंद नहीं क्या: राखी सावंत

बॉलीवुड की बवाल एक्ट्रेस राखी सावंत ने Twitter पर क्लीवेज बम पटक डाला। अपने एक फेन के कमेंट पर राखी सावंत ने अपने ही अंदाज में तीखा और हिला देने वाला रिप्लाई किया। राखी ने लिखा 'माँ कसम खाकर बोल, तुझे मेरे क्लीवेज घूरना पसंद नहीं क्या ?'

एक वीडियो में राखी फिर से सनी लियोनी पर निशाना साधती नज़र आईं हैं। राखी ने कहा वह सनी की तरह नहीं,  क्योंकि वह उनकी तरह कोई पॉर्न स्टार नहीं हैं। 

एक यूज़र ने ट्वीट कर यह कहा था कि राखी का जन्म केवल क्लीवेज दिखाने के लिए हुआ है, जिसपर राखी ने अपने अंदाज में उन्हें जवाब दे डाला है। राखी ने कहा, 'मैंने अपने क्लीवेज पर काफी पैसे खर्च किए हैं, तो क्यों न इसे दिखाऊं?' इतना ही नहीं, राखी ने अपने टिपिकल अंदाज में उस व्यक्ति से मां की कसम खाकर यह बोलने को कहा कि उन्हें उनके क्लीवेज को घूरना पसंद नहीं है क्या?


Rakhi savant | sunny leone | porn star | Bollywood gossips |  expose her cleavage

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top