ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर पर लगा बैन

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के दोषी पाए गए दिग्गज ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को सख्त सजा दी है। बोर्ड ने फॉकनर पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने फॉकनर को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। पुलिस के मुताबिक फॉकनर के खून में एल्कोहल की मात्रा नियम से दोगुनी पाई गई थी। 

फॉकनर काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद अब फॉकनर आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एक वनडे व एक टी20 मैच के साथ-साथ सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के दो शुरुआती मुकाबले भी नहीं खेल सकेंगे। 

sports news | Cricket | james faulkner

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top