सनी लियोनी का कहना है कि उनके पति उन्हें लेकर जरा भी इनसिक्युअर नहीं हैं। सनी जल्द ही टीवी शो 'स्पिलिट्सविला' में फिर से नजर आएंगी।
'स्पिलिट्सविला' सीजन 8 में रणविजय सिंह भी उनके साथ दिखाई देंगे। सनी इससे पहले भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
सनी का कहना है कि, रणविजय सिंह मैरिड हैं और उनकी बहुत ही खूबसूरत पत्नी भी हैं। दोनों के साथ मेरे अच्छे रिलेशन हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मेरे पति इनसिक्युअर फील करेंगे। खबरों के मुताबिक वे जल्द ही अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में कैमियो रोल में नजर आएंगी। फिलहाल, सनी ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है।
वहीं, सनी की तारीफ करते हुए रणविजय ने कहा था कि वह बहुत ही शांत, मजाकिया और खुश रहने वाली इंसान हैं। अभी तक मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें से वह सबसे बेहतरीन हैं।
sunny leone | Bollywood | Husband Not Insecure | ranvijay