कई बार आपके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेजेस आते हैं। नंबर पता नहीं होने पर आपको ये जानने में मुश्किल होती है कि किसने मैसेज किया है। इनमें से कई मैसेजेस प्रमोशनल और स्पैम होते हैं। अब आप केवल नंबर से जान जाएंगे कि किसने आपको मैसेज भेजा है। इसके लिए नंबर्स आइडेंटिफाई करने वाली एप Truecaller ने एक नई एप लॉन्च की है।
इस एप का नाम "Truemessenger" है। ये नई एप आपके मोबाइल पर अनजान नंबर से आए टेक्स्ट मैसेज भेजने वाले की पहचान बता देगी। एप के लिए दावा किया गया है कि ये स्पैम मैसेजेस को ऑटोमैटिकली खोज कर अलग कर देगी। इस बारे में ट्रू कॉलर इंडिया के हैड कारी कृष्णमुर्ति का कहना है कि ट्रू कॉलर 1 महीने में 900 मिलियन कॉल्स आईडेंटिफाई करती है। इनमें हर 7 में से 1 कॉल स्पैम होता है। अब टेक्स्ट मैसेजेस में भी ऎसी ही सेवा के लिए ट्रू मैसेनजर एप लॉन्च की गई है।
एप के लॉन्च के मौके पर ट्रू कॉलर के सीईओ और को-फाउंडर अलान ममेदी का कहना है कि मैसेजिंग एप्स स्पैमर्स के हमले होते रहते हैं, लेकिन जब स्पैमर ईमेल करते हैं तो हमारी ईमेल एप सेंडर का नाम शो करती है और उसे फिल्टर कर स्पैम मैसेजेस में डाल देती है, लेकिन एसएमएस में अब तक ऎसी सुविधा नहीं है। इसी के अब ट्रू कॉलर ने अपनी नई एप ट्रू मैसेंजर में ये सुविधा दी है। ये एप एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है।
true messenger | true app | identify number