मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को फिलहाल, शाहिद कपूर की शादी का इनविटेशन नहीं मिला है। हालांकि, उन्हें यकीन है कि उसे इस शादी में बुलाया जरूर जाएगा। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया था कि क्या उन्हें शाहिद की शादी का इनविटेशन मिला है तो उन्होंने कहा, "अभी तक तो नहीं मिला है, लेकिन यकीन है कि शाहिद मुझे बुलाएगा जरूर।"
गौरतलब है कि शाहिद की सलमान से अच्छी बॉन्डिंग है। वे सलमान को भाई कहकर बुलाते हैं। अब देखना यह है कि शाहिद अपने इस भाई को कब इनविटेशन देते हैं।
7 जुलाई को है शादी
शाहिद कपूर की शादी 7 जुलाई को दिल्ली बेस्ड मीरा राजपूत से होगी। यह सेरेमनी गुड़गांव में होगी। उनकी शादी का कार्ड बीते दिनों सामने आया है, जिसे काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है। कार्ड में इस बात का उल्लेख भी किया गया है कि गिफ्ट न लाएं, सिर्फ आशीर्वाद और दुआएं दें।
shahid kapoor | salman | marriage | invitation