मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र राज्य की न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीश के 11 पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2015 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2015
• आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2015
पदों का विवरण
• पद नाम: जिला जज
• पदों की संख्या: 11 पद
योग्यता मानदंड
• शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास कानून में डिग्री हो. भारत का नागरिक हो. और वकील के रूप में लिए उच्च न्यायालय या अधीनस्थ न्यायालयों में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि तक कम से कम सात साल की अवधि तक अभ्यास किया हो.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवार को रूपए 51550 -¬ 1230 -¬ 58930 -¬ 1380 -¬ 63070 + महंगाई भत्ता और नियमों के तहत स्वीकार्य भत्तों के साथ वेतनमान का भुगतान किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को साक्षात्कार के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट http://bombayhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 1,000 रुपये, और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सहायक रजिस्ट्रार," ¬ रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय एएस, मुंबई के पक्ष में जमा का सकते हैं. उम्मीदवार रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय, फोर्ट, मुंबई, 400,032 के कार्यालय में पंजीकृत डाक द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी भेज सकते हैं.
Mumbai high court recruitment | government job | sarkari naukri