लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में मंगलवार देर रात सिद्धार्थ नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक का बेटा उग्रसेन प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ आइनॉक्स मॉल में मूवी देखने गया था। मूवी देखने से पहले हॉल में जाने वालों की वहां मौजूद गार्ड टिकेट चेक करने लगा। इसी कड़ी में टिकट चेक कर रहे कर्मचारी ने जब विधायक पुत्र और उसके समर्थकों से भी टिकेट माँगा तो बस इसी बात से नाराज़ सपा विधायक के बेटे उग्रसेन प्रताप सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कर्मचारी पर लात घूसों की बरसात कर दी। कर्मचारी को बचाने आये सुपरवाइज़र को भी विधायक पुत्र और उसके गुर्गों ने जमकर पिटाई की।