पति ने भरे बाजार पत्नी के सारे कपड़े फाड़े और चला गया

मुजफ्फरनगर। यहां एक शराबी पति ने भरे बाजार अपनी पत्नी को हॉकी से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसके सारे कपड़े फाड़ दिए और सड़क पर छोड़कर चला गया। वो काफी समय तक सड़क पर नंगी ही पड़ी रही।

क्या है मामला?
मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली नई मंडी क्षेत्र में कुकड़ा बस्ती का है। यहां बबली नाम की एक महिला अपने शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर मेहनत, मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पेट पालती है। बबली का शराबी पति शैलेंद्र आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता है। रविवार को उसने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। बबली जब बाजार से घर लौट रही थी, तो शैलेंद्र शराब के नशे में हाथ में हॉकी लेकर बाजार पहुंच गया। इसके बाद वह बाजार में बबली को पीटने लगा और तब तक पीटता रहा जब तक बबली लहूलुहान नहीं हो गई। शैलेंद्र की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। उसने अपनी पत्नी के कपड़े उतारकर उसे नग्‍न अवस्‍था में वहीं छोड़ दिया।

दुकानदार ने की मदद
बाजार में काफी देर तक नग्‍न अवस्‍था में रहने के बाद एक दुकानदार राधेश्याम शर्मा ने बबली को तन ढकने के लिए छाता दिया। इसके बाद वह किसी तरह उसी छाते से अपना तन ढक कर घर तक पहुंची। इसकी जानकारी मिलते ही पड़ोसी महिलाएं उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस ने बबली का मेडिकल कराकर घर भेज दिया, लेकिन आरोपी पति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top