इलाहाबाद। अपने अवैध बेटे से परेशान एक व्यापारी ने अपनी कार के दरवाजे पर ही आमसूचना छाप डाली। व्यापारी का नाम सुरेश अग्रवाल है। कार के गेट पर लिखवा रखा है,'' मनोज मेरा पुत्र नहीं है। कोर्ट में DNA टेस्ट के लिए लिखा है।''
81 साल के सुरेश अग्रवाल अपनी ये कार लेकर जहां से भी गुजरते हैं, लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ कुछ देर ठहरकर उस पर लिखी लाइनों को पढ़ने लग जाते हैं। वे बाई के बाग मोहल्ले में रहते हैं। वहां उनकी एक काफी पुरानी प्रिंटिंग प्रेस भी है। उनका कहना है कि मनोज अग्रवाल उनका बेटा नहीं है। उसका चाल-चलन बिल्कुल उनसे नहीं मिलता है। न ही उसका चेहरा उन पर गया है। उन्हें लगता है कि पैदा होते ही उनका बेटा अस्पताल में बदल गया था। मनोज किसी और का बेटा है, इसलिए उन्होंने उससे कह दिया है कि पिता की जगह पर वो उनका नाम न लिखे।