नयी दिल्ली। यह मामला ऐसा है जिसे जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या कोई इसतरह बदतमीज हो सकता है कि मर्यादा का ख्याल ही ना रहे। जी हां एक महिला यात्री ने 'टैक्सी फॉर श्योर' के ड्राइवर पर ड्राइविंग के दौरान मैस्टरबेशन (हस्तमैथुन) करने का आरोप लगाया है।
बतौर महिला यह मामला बीते सप्ताह का है जब वह टैक्सी में दिल्ली में सफर कर रही थी। महिला ने इस वाकये का जिक्र करने के लिए फेसबुक और ट्वीटर का सहारा लिया है। फेसबुक पर उसने लिखा है कि उसने ओला कैब से संपर्क किया था लेकिन ओला ने टैक्सी फॉर श्योर की कैब भेजी, जिसका ड्राइवर देविंदर कुमार नाम का शख्स था। महिला को साउथ दिल्ली के साकेत से हरियाणा के फरीदाबाद जाना था।
आगे की बात बताने से पहले आपको इससे अवगत करा दें कि ओला ने टैक्सी फॉर श्योर का फरवरी में अधिग्रहण कर लिया था। पिछले महीने से इसकी सर्विस ओला की ऐप से ही संचालित हो रही है।
महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि उसने ड्राइवर से तीन बार म्यूजिक की आवाज कम करने के लिए कहा ताकि वह फोन पर बात कर सके। उसने कई बार ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए भी कहा। तभी अचानक उसने पाया कि ड्राइविंग के दौरान ही ड्राइवर मैस्टरबेशन कर रहा है। महिला मुंबई की एक डिजिटल और सोशल मीडिया कंसल्टेंसी में क्रिएटिव स्ट्रैटिजिस्ट के तौर पर काम करती है।