मरने के बाद विरासत मे सौंप सकेंगे फेसबुक , ट्विटर और जीमेल अकाउंट

1.4 बिलियन यानि 1 अरब 40 करोड़ यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। यह बात भी सच है कि एक दिन सबको मरना है, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि मरने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट का क्या होगा? क्या आपने कभी इसकी कल्पना की है?

फेसबुक ने इसके लिए 'legacy contact' फीचर दिया है। इस फीचर के जर‌िए आप विरासत के तौर पर अपना फेसबुक अकाउंट अपने परिवार के सदस्य या किसी दोस्त को सौंप सकते हैं। आपके द्वारा चयनित व्यक्ति आपके बाद भी फेसबुक पेज को नियंत्रित कर सकता है।

लेगेसी कॉन्टेक्ट फीचर के जर‌िए वह व्यक्ति प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो अपडेट, दोस्तों की फ्रेंड रिक्वेस्ट का जवाब देने भर काम कर सकता है। लेकिन आपके प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा। इस फीचर की शुरुआत अमेरिकी यूजर्स के लिए हो चुकी है।

अगर आपके ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो फेसबुक आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद करने का भी विकल्प दे रहा है।

फेसबुक ने इस नए फीचर के नियमों को काफी सख्त रखा है। यूजर्स legacy contact के जर‌िए किसी एक को ही अकाउंट का वारिस बना सकता है। अगर किसी परिस्थिति में दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है तो फिर यह सर्विस काम नहीं करेगी। फिलहाल यह फीचर अभी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्‍ध नहीं है।

जीमेल, गूगल प्लस, यूट्यूब, ब्लॉग जैसी सर्विस देने वाली कंपनी गूगल अपने यूजर्स को "inactive account manager" नाम से एक ऐसा फीचर देती है। इस टूल की मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि मौत के बाद आपके अकाउंट का क्या होना चाहिए।

यहां आप समय सीमा (6 महीने या 12 महीने) तय कर सकते हैं जिसके बाद आपके अकाउंट का सारा डाटा खुद-ब-खुद डिलीट कर दिया जाएगा।

इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं जिसे आपके सारे मेल मिलते रहेंगे। इस टूल का इस्तेमाल में आप जीमेल अलावा गूगल की अन्य सर्विसेज के लिए भी कर सकते हैं।

इस लिंक पर जाकर आप अपने अकाउंट की सेटिंग मैनेज कर सकते हैं

किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद अगर उससे जुड़ा कोई व्यक्ति ट्विटर को इसकी जानकारी देता है तो ट्विटर उस अकाउंट को डिएक्टिवेट कर देता है। इसके मृत व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत होती है क्योंकि बहुत से ट्विटर अपने असली नाम से नहीं होते हैं। इसके अलावा कंपनी मरने वाले व्यक्ति से जुड़ी कुछ और जानकारियां भी मांगती है, जानकारी देने के तीस दिन बाद ट्विटर उस अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है। 

किसी मृत व्यक्ति के ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के लिए यहां क्लिक करें। 


after death |  social network sites  | Facebook |  twitter | g mail |   

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top