हुजूरनगर/तेलंगाना। यहां के हुजूरनगर में मंगलवार को एक स्कूल में स्टूडेंट को टीचर ने होमवर्क न करने पर कई घंटों तक घुटनों के बल खड़ा रखन...
हुजूरनगर/तेलंगाना। यहां के हुजूरनगर में मंगलवार को एक स्कूल में स्टूडेंट को टीचर ने होमवर्क न करने पर कई घंटों तक घुटनों के बल खड़ा रखने की सजा दी। पनिशमेंट के बाद बेहोश हुई स्टूडेंट की गुरुवार को हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की।
यह है मामला
घटना तेलंगाना के हुजूरनगर जिले के हुजूराबाद टाउन की है। यहां के विवेक विहार हाई स्कूल में 10 साल की सरिता पढ़ती थी। मंगलवार को सरिता समेत पांच और लड़कियों को होमवर्क कम्पलीट न करके लाने पर टीचर ने घुटनों के बल खड़े रहने की सजा सुनाई। सभी लड़कियां कई घंटे तक ऐसे ही खड़ी रहीं। बताया जाता है कि सरिता को पहले से ही फीवर था। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। उसे एक लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लड़की के पेरेंट्स और स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने स्कूल मैनेजमेंट और भीड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
COMMENTS