बेलफास्ट। टी20 विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेने पहुंची नेपाल क्रिकेट टीम के भारतीय फिजियो एजाज बशीर अशाई पर मसाज करने वाली होटल की एक महिला कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बशीर भारतीय रग्बी टीम और पश्चिम क्षेत्र देवधर ट्रॉफी टीम के भी फिजियो हैं।
मामला मंगलवार का है, जब ला मों होटेल में मसाज करने वाली एक महिला की शिकायत के बाद 42 वर्षीय बशीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पूरी रात जेल में काटनी पड़ी। बुधवार को उन्हें हथकडिय़ों से बांधकर आर्ड्स मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत मिल गई।
महिला का आरोप था कि वह मसाज रूम में बिना अंडरगारमेंट पहने आ गए और उसका हाथ पकडक़र दुर्व्यवहार भी किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बशीर ने उस महिला कर्मचारी से माफी मांग ली और उन्हें 10 यूरो टिप भी देने की कोशिश की, लेकिन उस कर्मचारी ने टिप लेने से बिल्कुल मना कर दिया।
बशीर के वकील ने स्वीकारा कि उनका मुवक्किल मसाज के लिए गया था, लेकिन उन्होंने मालिश करने वाली का हाथ पकडऩे की बात से इन्कार किया। बशीर को गवाह से संपर्क नहीं करने की चेतावनी दी गई है। उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने और सप्ताह में तीन बार पुलिस स्टेशन पहुंचने को कहा गया है।
इस केस की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। नेपाल क्रिकेट के अध्यक्ष और मैनेजर दोनों ने कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तब तक वो बशीर के रहने का खर्चा होटल को देने के लिए तैयार हैं।