नई दिल्ली। कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई की नई कार क्रेते भारत में लॉन्च होने से पहले ही हिट हो चुकी है। हुंडई क्रेते की प्री-बुकिंग्स चालू है तथा अब तक इसकी 10000 यूनिट्स बुक हो चुकी है। इसके अलावा 28500 इन्क्वायरीज इसके बारे में की जा चुकी है। कंपनी हुंडई क्रेते को अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है।
इनसे है मुकाबला
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने Hyundai Creta कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को बनाने में 1000 करोड़ रूपए का इन्वेस्टमेंट किया है। भारत में यह पांच सीटों वाली कार पहले से उपलब्ध फोर्ड ईकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर, निसान टेरेनो, महिन्द्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा एटियोज क्रोस तथा नई आ रही मारूति एस क्रोस को टक्कर देने वाली है।
हुंडई फुल-फ्लैग्ड एंट्री
हुंडई क्रेते के साथ ही कोरियाई कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में फुल-फ्लैग्ड एंट्री होने जा रही है। अभी कंपनी प्रीमियम एसयूवी सांटा फी तथा स्पोर्टस स्टाइल वाली आई20 मार्केट में बेच रही है। इस कार को कोरिया में बनाया गया है, लेकिन भारतीय कंडीशन्स के अनुसार इसे बनाने में कंपनी के हैदराबाद और चैन्नई के इंजिनियर्स ने अपना योगदान दिया है।
पेट्रोल और डीजल मॉडल की च्वॉयस
हुंडई क्रेते एसयूवी कार को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की च्वॉयस में उतारा जा रहा है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.6 लीटर इंजन दिया जा रहा है, जबकि डीजल मॉडल में दो इंजन 1.4 लीटर तथा 1.6 लीटर डीजल की च्वॉयस दी जा रही है। फीचर्स के अनुसार दोनों ही मॉडल्स में कई सारे वेरियंट्स दिए जा रहे हैं। इसमें 5 स्पीड और 6 स्पीड मेनुअल के अलावा 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम वर्जन भी दिया जा रहा है।
ये होंगे खास फीचर्स
-डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप
-डायमंड कट अलॉय व्हील-
-ऑल अराउंड बॉडी क्लेडिंग
-हुंडई के फ्लूडिक क्यूलपचर 2.0 पर आधारित बॉडी डिजायन
-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्यूल्ट इन नेविगेशन के साथ
-4270 एमएम लंबाई, ईकोस्पोर्ट से लंबी लेकिन डस्टर से छोटी
-2590 एमएएम व्हीलबेस स्टैंड
hyundai creta | launch | Car | hundai