बठिंडा। रेग्युलर करने की मांग को लेकर सैकड़ों टीचर्स ने प्रदर्शन किया। जब टीचर्स चक्का जाम करने के लिए निकले तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। गुस्से में एक महिला टीचर समेत 4 टीचर नहर में कूद गए। उन्हें बचाने के लिए डीएसपी गुरमीत सिंह किंगरा पानी में कूद गए। उनके साथ एएसआई कौर सिंह ने भी छलांग लगा दी। वहीं, नहर की दीवार पर खड़े पुलिसवालों ने टीचर्स को खींचकर बाहर निकाला।
पुलिस ने कई टीचर्स को बालों से पकड़कर घसीटा और बसों में भरा। पुलिस ने 400 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। चार बसों, तीन जीपों और दो टाटा ऐस में इन्हें भरकर थाने ले जाया गया। धक्कामुक्की व लाठीचार्ज में होशियारपुर की अनु ठाकुर का हाथ फ्रैक्चर हो गया।