पुणे। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग कर रहे छात्रों का साथ देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज संस्थान जाएंगे। छात्रों ने इस मुद्दे पर राहुल को चिट्ठी लिखकर उनका समर्थन मांगा था। तकरीबन 40 दिनों से छात्रों का विरोध जारी है।
करीब 250 छात्र गजेंद्र चौहान को इस पद से हटाए जाने की मांग लेकर हड़ताल रहे हैं। उनकी मांग एक कमेटी के गठन को लेकर भी है, जो FTII काउंसिल के लिए नियम तय कर सके। छात्रों ने बीते 3 जुलाई को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से बातचीत विफल रहने के बाद अकादमिक कार्यों का बहिष्कार किया हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ छात्र इस मसले में हस्तक्षेप के लिए कांग्रेस नेता के पास पहुंचे थे। इससे पहले FTII स्टूडेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर नछीमुथु राहुल गांधी को लिखे पत्र में निवेदन किया था कि वे छात्रों की मांगों को लेकर उनका समर्थन करें।