आईबॉल (iBall) स्मार्टफोन एंडी 3.5वी जीनियस2 फीचर्स लीक हुए

आईबॉल (iBall) का नया बजट स्मार्टफोन एंडी 3.5वी जीनियस2 (Andi 3.5V Genius2) कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अभी तक हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

आईबॉल एंडी 3.5वी जीनियस2 (iBall Andi 3.5V Genius2) एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 3.5 इंच (320x480 pixels) का HVGA डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1GHz Cortex-A7 प्रोसेसेर के साथ 256MB का रैम (RAM) है। स्मार्टफोन 512MB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Andi 3.5V Genius2 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का होगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो हैंडसेट में 3G, वाई-फाई, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। इसकी बैटरी 1250mAh की है।

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने एंडी एवोंटे 5 (Andi Avonte 5) स्मार्टफोन को 5,999 रुपये में लिस्ट किया था। iBall Andi Avonte 5 की सबसे बड़ी खासियत डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है, जिसका इस्तेमाल रियर और फ्रंट कैमरे दोनों तरह से किया जा सकता है।

iBall ने हाल ही में एंडी4 बी20 (Andi4 B20) हैंडसेट भी लॉन्च किया, जो कंपनी की साइट पर लिस्टेड है।

iball Andi 3.5V Genius2 |  smartphone | features

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top