लखनऊ। यहां 2 बिल्डर्स ने पहले तो सरकारी नौकरी के नाम पर एक युवती को जाल में फंसाया, गैंगरेप किया और एमएमएस बनाया। इसके बाद ब्लेकमेल करते रहे। जो चाहा, वो करते रहे, लड़की फिर भी चुप रही। उसने मुंह तब जाकर खोला जब आरोपियों ने उससे उसकी छोटी बहन को साथ लाने के लिए कहा।
जानकारी के अनुसार, चिनहट के एक गांव में रहने वाली बीए की छात्रा ने उत्तरधौना गांव निवासी दो प्रॉपर्टी डीलरों कौशल और लवकुश पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि कौशल और लवकुश ने उसे रिंग रोड स्थित एक अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। 15 जून को आरोपी उसे काले रंग की सफारी में जंगल में ले गए। वहां उसके साथ गैंगरेप कर एमएमएस बना लिया। आरोपी सोशल साइट पर एमएमएस अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते रहे।
नौकरी के लालच और बदनामी के डर से लड़की लगातार चुप रही। सबकुछ सहन करती रही। आरोपियों ने जब बुलाया वो गई, उन्होंने जो चाहा वो किया, लेकिन एक दिन उसका गुस्सा फूट पड़ा। 27 जून को आरोपियों ने युवती पर उसकी छोटी बहन को साथ लाने का दबाव बनाया। तो उसने अपने घरवालों को पूरी बात बताई। ग्राम प्रधान की मदद से युवती ने डीआईजी से मामले की शिकायत की। जिसके बाद चिनहट पुलिस ने कौशल और लवकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।