सलमान: whats app से हुए गलत पोस्ट

सलमान खान ने हाल ही में उनकी फोटो से छेड़छाड़ कर व्हाट्सएप्प पर गलत मैसेज पोस्ट करने पर मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शि‍कायत दर्ज करवाई है.

फर्जी मैसेज में कहा- मुस्लिमों के बिना हिट होगी 'बजरंगी भाईजानी' 
खबरों के मुताबिक सलमान खान की आगामी  फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया था कि सलमान खान ने एक हिन्दी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में यह कहा है कि, उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' उनके मुस्लिम फैन्स के स्पोर्ट के बिना भी हिट हो सकती है.' इस तरह के फर्जी इंटरव्यू से आहत सलमान खान ने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
पुलिस व्हाट्सएप्प पर फैलाए जा रहे सलमान से जुड़े इस शरारतपूर्ण मैसेज की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस बारे बात करते हुए कहा, इस मामले को लेकर 49 साल के एक्टर सलमान खान की ओर से शिकायत मिली है जिनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है. पुलिस उपायुक्त कुलकर्णी ने कहा, 'सलमान खान के प्रबंधक ने करीब एक हफ्ते पहले एक लिखित शिकायत की थी कि किसी ने व्हाट्सएप्प पर सलमान से जुड़ा गलत और शरारतपूर्ण पोस्ट फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की है. मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और अपराध शाखा का साइबर क्राइम विंग इसकी जांच कर रहा है. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

salmaan | Whats app | Fir | cyber crime | Bollywood | Muslim fans

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top