लाहौर। पाकिस्तान में सिख समुदाय का सिर मनबीर कौर ने गर्व से ऊंचा कर दिया है। मनबीर ने 1100 में से 1023 अंक हासिल करके 10वीं की परीक्षा में पूरे पाकिस्तान में टॉप किया है। पहली बार मुस्लिम देश पाकिस्तान में किसी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है।
मनबीर के पिता ज्ञानी प्रेम सिंह गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रमुख ग्रंथी हैं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए हालात ठीक नहीं है, इसलिए मनबीर ननकाना साहिब स्थित श्री गुरुनानक देव जी हाईस्कूल में ही पड़ती है। लेकिन, अब उसे पूरा भरोसा है कि वह बाद में किसी बड़े कॉलेज में सम्मान के साथ जाएगी।
उसके पिता प्रेम सिंह ने बताया कि मनबीर ने वह कर दिखाया जो समुदाय के बेटे नहीं कर पाए। मनबीर की सफलता समुदाय में सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बने, इसलिए इस अवसर को उत्सव की तरह लिया गया। 2010 की जनगणना के अनुसार, पाकिस्तान में सिखों की आबादी करीब सिमट कर करीब एक फीसद हो गई है।
पाकिस्तान में अब करीब 15 हजार सिख समुदाय के लोग रहते हैं, जबकि कुछ वर्षों पहले तक उनकी आबादी 50 हजार से अधिक हुआ करती थी। अल्पसंख्यकों पर लगातार बढ़ते हमलों के कारण उनका पलायन हो गया। पिछले तीन साल में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और मुस्लिमों से निकाह के 100 से ज्यादा मामले सामने चुके हैं।