हिसार। फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां में 70 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी का फायदा लेने के लिए एक युवक ने अपने 50 साल के पिता को कार से कुचल दिया। युवक पर 18 लाख रुपये का कर्ज था।
आरोपी बेटे को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर ले लिया है। उसने एक दोस्त के साथ मिलकर 26 जुलाई को अपने पिता को कार से कुचला और इस हत्या को सड़क हादसे में हुई मौत का रंग देने की कोशिश की थी। वह काफी हद तक कामयाब भी हो गया था मगर जिस कार से उसने अपने पिता को कुचला था उसके टायरों पर लगे खून के धब्बों से भेद खुल गया।
इलाके के एसएचओ जगदीश ने बताया कि आरोपी युवक कुलदीप को कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। उससे पूछताछ करके उसके साथी के ठिकाने का पता लगाया जाएगा ताकि उसे अरेस्ट किया जा सके। हत्या में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है। जांच में पता चला है कि कुलदीप ने 70 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी का लाभ लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
हत्या की यह साजिश कुलदीप सिंह ने अपने पड़ोसी राजेंद्र के साथ मिलकर रची। पता चला कि कुलदीप ने 6 महीने पहले पिता की 70 लाख रुपये की पॉलिसी ली थी और 26 जुलाई की रात को सड़क पर लिटाकर कार से पिता ओंकार सिंह को कुचल दिया। हत्या करने से पहले पिता को खेत में ट्यूबवेल पर शराब भी पिलाई गई।
पुलिस जांच के अनुसार कुलदीप सिंह पर लाखों की देनदारी का दबाव था और इसी से उभरने के लिए उसने अपने पिता की हत्या की साजिश को हादसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार भूना में सस्ते दामों पर कोठी खरीदने का लालच पाकर एक प्रॉपर्टी डीलर को कुलदीप ने 18 लाख रुपये दे दिए जो उसने कई जगहों से उधार लेकर जुटाए। प्रॉपर्टी के चक्कर में ठगी का शिकार हुए कुलदीप पर उधार लिए गए पैसों को लौटाने का दबाव जब बढ़ा तो वह पैसा जुटाने के रास्ते ढूंढने लगा।
पड़ोसी राजेंद्र से भी उसने 5 लाख रुपये उधार लिए हुए थे। 26 जुलाई की रात को अपने ननिहाल जाने की बात कहकर कुलदीप अपने पड़ोसी की ऑल्टो कार मांगकर लाया। इससे पहले पिता को ट्यूबवेल पर शराब की बोतल दी और उसे खूब शराब पिलाई। भूना रोड पर लाकर उसे सड़क पर लिटाकर ऑल्टो कार से कुचला। सुबह आसपास के लोगों ने शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इसे हादसा मानकर केस दर्ज किया लेकिन बाद में कुलदीप की साजिश का खुलासा हो गया। पिता की हत्या में गिरफ्तार कुलदीप शादीशुदा है। उसकी पत्नी के अलावा घर में मां, एक बहन और दादी है।
जमीन करीब सात एकड़ है और किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह इकलौता बेटा था और बहन भी अविवाहित है। आरोपी की उम्र करीब 25 साल है। बताया गया है कि यह बीमा पॉलिसी किसी दूसरे राज्य की कंपनी से ली थी। उस कंपनी के एजेंट ने ही उसे ऐसा करने के लिए उकसाया था। उन्होंने ही उसे बीमा पॉलिसी कराने की सलाह दी और बाद में हत्या का तरीका बताया था।