भीलट देव फिल्म के लिए हुए आॅडीशन, 16 से होगी शूटिंग

खरगोन। निमाड़ के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल भीलटदेव नागलवाड़ी पर बनने जा रही फिल्म के लिए निर्देशक पुष्पेंद्र आल्बे और कमल चौहान ने निमाड़ के कलाकारों के अभिनय को परखा। स्थानीय राधावल्लभ मार्केट तथा शासकीय महाविद्यालय में  आॅडिशन देनें के लिए रंगमंच से जुड़े सैकड़ों युवक-युवतियां पहुंचे थे। आॅडिशन के दौरान इन कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया।

इस दौरान रासरंग कला मंडल के संजय कोचक, मनीष भोसले, भानू प्रताप दसौंधी, प्रवीण वर्मा के साथ-साथ प्रियंका गुप्ता, तृप्ति महाजन, सुमित देवले, गणेष राठौर और प्रिया तारे  का प्रथम चरण में चयन किया गया। फिल्म की पटकथा के हिसाब से अब इन कलाकारों के अभिनय को दोबारा से परखा जाएगा। इसके बाद उन्हें भीलट देव फिल्म में काम करने का अवसर मिल सकेगा।

इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेंद्र आल्बे ने बताया कि एक घंटा पचास मिनट की इस फिल्म में बाॅलीवुड  के भी कई नामी-गिरामी कलाकार अभिनय करेंगे।

निमाड़ की प्रतिभाओं को अवसर देना चाहते हैं
इस आॅडिषन को लेकर कमल चैहान ने बताया कि हम हमारे प्रोडक्षन हाउस राईट कांसेप्ट के माध्यम से बनने वाली भीलट देव फिल्म में निमाड़ के प्रतिभाषाली कलाकारों को अवसर देना चाहते हैं, ताकि उन्हें भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके।

16 सितंबर से प्रारंभ होगी शूटिंग
उन्होंने आगे बताया कि 16 सितंबर से फिल्म का 22 दिवसीय शूटिंग शेड्यूल की शुरूआत होगी। फिल्म की शूटिंग ग्राम नागलवाड़ी के अलावा निमाड़ के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी। शूटिंग उच्च तकनीकी क्षमता से लैस कैमरा यूनिट द्वारा की जाएगी, जिन्होंने फिल्म में प्रसिद्ध निर्देषक प्रकाष झा की राजनीति और आरक्षण जैसी फिल्मों की शूटिंग की है। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top